SCHOLARSHIP

कुसुम छात्रवृत्ति योजना

विवरण पुस्तिका (Prospectus)

I. ‘कुसुम’ छात्रवृत्ति योजना परिचय :
‘कुसुम’ छात्रवृत्ति योजना फ्लेयर फाउंडेशन संस्थान द्वारा प्रस्तावित एक छात्रवृत्ति योजना है। इसका लक्ष्य है - सीबीएसई कक्षा दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में अंग्रेजी माध्यम के कम होते हुए परिणाम को संभालने की पुरज़ोर कोशिश करना।
इस योजना के तहत हम लगभग 100 (प्रति वर्ष) ऐसे विद्यार्थियों का चयन करेंगे जिनकी मेधा और प्रतिबद्धता संदेह से परे है और जिन्होंने सीबीएसई कक्षा दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में टॉपर होने की जिद ठानी हुई है। ऐसे विद्यार्थियों को हम 1 से 2 वर्षों तक आपके विद्यालय में ही छात्रावास, भोजन, कोचिंग कक्षाएँ, पाठ्यसामग्री, लाइब्रेरी, टेस्ट सीरीज़ तथा मेंटरशिप आदि सुविधाएँ पूर्णतः नि:शुल्क मुहैया कराएंगे। इन उम्मीदवारों को हमारी मेंटरशिप टीम द्वारा तैयार किये गए एक निश्चित कार्यक्रम के तहत कठोर परिश्रम करना होगा जिसमें उनका नियमित मूल्यांकन होगा। वे ही उम्मीदवार इस कार्यक्रम में लगातार बने रह सकेंगे जो परिश्रम की कसौटियों पर निरंतर खरे उतरेंगे।
इस योजना में आवेदन करने की शर्त होगी कि विद्यार्थी ने अपने विद्यालय में अब तक पढ़ने के दौरान होने वाले वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल की हो। इसके अतिरिक्त, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक कठिन परीक्षा में अपनी योग्यता साबित करनी होगी। इस परीक्षा में सीबीएसई द्वारा निर्धारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ-साथ अन्य के लिये अपेक्षित क्षमताओं की विस्तृत व गहन जाँच की जाएगी।
‘कुसुम’ छात्रवृत्ति योजना का पूरा प्रारूप हमारी वैबसाइट (www.rjhs.in) के होम पेज पर उपलब्ध लिंक पर जाकर देखा जा सकता है। आप चाहें तो उसे पढ़कर इस योजना के सभी पक्षों की जानकारी ले सकते हैं।
अगर आप हिंदी/ अंग्रेजी माध्यम के कुछ ऐसे उम्मीदवारों को जानते हैं जिनके पास पर्याप्त योग्यता और आत्मविश्वास है पर उनकी कमज़ोर सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियाँ उनकी सफलता की राह में बाधा बनी हुई हैं तो उन्हें इस योजना के बारे में ज़रूर बताएँ। हो सकता है कि यह प्रयास कुछ ऐसे संघर्षशील साथियों के लिये अपने स्वप्न साकार करने में मददगार हो सके।
II. ‘कुसुम’ छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य :
‘कुसुम’ छात्रवृत्ति योजना का प्राथमिक उद्देश्य है - सीबीएसई कक्षा दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा के कम होते हुए परिणाम को संभालना। साथ ही, इस योजना का यह लक्ष्य भी है कि अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा देने वाले मेधावी व जुझारू विद्यार्थियों की हर संभव मदद की जाए ताकि उन्हें भाषायी नुकसान न झेलना पड़े और उनका सीबीएसई कक्षा दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में टॉपर बनने का सपना पूरा हो सके।
वस्तुतः ऐसे कई संगठन हैं जो समुदाय विशेष या जाति विशेष के उम्मीदवारों के लिये ऐसी छात्रवृत्ति योजनाएँ चलाते हैं। लगभग सभी राज्य सरकारें भी वंचित वर्ग के उम्मीदवारों के लिये ऐसी योजनाएँ चलाती हैं। ‘कुसुम’ छात्रवृत्ति योजना इस रूप में भिन्न है कि इसका लक्ष्य किसी जाति या समुदाय की भागीदारी बढ़ाना न होकर हिंदीभाषी समाज की भागीदारी बढ़ाना है। हाँ, यह ज़रूर है कि हिंदीभाषी विद्यार्थियों के अंतर्गत हम उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता देंगे जो समाज के वंचित वर्गों से जुड़े हैं।
III. सांगठनिक ढाँचा :
‘कुसुम’ छात्रवृत्ति योजना आरंभ में अनौपचारिक तरीके से विकसित की जा रही है। आगे चलकर, आवश्यकता होने पर इसे औपचारिक संगठन का रूप दिया जा सकेगा।
योजना की समस्त वित्तीय आवश्यकताएँ फ्लेयर फाउंडेशन संस्थान द्वारा पूरी की जाएंगी। इसके लिये किसी सरकारी या निजी संस्था से मदद नहीं ली जाएगी।
‘कुसुम’ छात्रवृत्ति योजना का आधिकारिक ईमेल एड्रेस contact@rjhs.in तथा मोबाइल नंबर 7050668855 होगा।
IV. लाभार्थियों की संख्या व पृष्ठभूमि :
इस योजना में प्रतिवर्ष लगभग 40 उम्मीदवारों को चुना जाएगा और उन्हें 1-2 वर्षों तक आवास, भोजन, कोचिंग कक्षाएँ, नोट्स, टेस्ट सीरीज़, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाएँ नि:शुल्क दी जाएंगी। हर वर्ष लगभग 40 उम्मीदवारों के चयन से इस योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या 100 के आसपास स्थिर रखी जाएगी।
इस बात की पूरी कोशिश की जाएगी कि समाज के वंचित समूहों से आने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिले। मोटे तौर पर आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग, अनुसूचित जाति व जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग, अल्पसंख्यक तथा अन्य वंचित समूहों से संबद्ध उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
V. आवेदन के लिये शर्तें/अर्हताएँ :
इस योजना में आवेदन करने के लिये किसी आवेदक को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी-
इस योजना में आवेदन करने की शर्त होगी कि विद्यार्थी ने अपने विद्यालय में अब तक पढ़ने के दौरान होने वाले वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल की हो। इसके अतिरिक्त, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक कठिन परीक्षा में अपनी योग्यता साबित करनी होगी।
नोट 1 : जिन विद्यार्थियों ने फ्लेयर फाउंडेशन संस्थान में कभी भी अध्ययन किया है, यदि वे बाकी कसौटियों पर खरे उतरते हैं तो उन्हें चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी क्योंकि उनके प्रति संस्थान की प्राथमिक ज़िम्मेदारी बनती है।
नोट 2 : यदि किसी उम्मीदवार का ₹5000/- प्रतिमाह से अधिक राशि की स्कॉलरशिप/फेलोशिप के लिये चयन हुआ है किंतु अभी उसकी फेलोशिप लेने की योजना नहीं है तो वह उक्त अवधि के लिये इस योजना में आवेदन कर सकता है। योजना में चयन हो जाने की स्थिति में ऐसे आवेदकों को उनके दस्तावेज़ों की पर्याप्त जाँच और शपथपत्र लेने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
नोट 3 : विरलतम स्थितियों में ‘कुसुम छात्रवृत्ति योजना’ प्रबंध समिति को इन नियमों को परिवर्तित करने का पूरा अधिकार होगा।
VI. चयन प्रक्रिया :
सामान्यतः चयन प्रक्रिया वर्ष में एक बार संपन्न होगी। प्रतिवर्ष लगभग 40 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। विशिष्ट परिस्थितियों में यह प्रक्रिया एक वर्ष में एक से अधिक बार आयोजित की जा सकेगी।
यह अनिवार्य नहीं होगा कि सभी स्थानों के लिये चयन किया ही जाए। यदि चयन प्रक्रिया में अपेक्षित योग्यता स्तर के पर्याप्त उम्मीदवार नहीं मिल पाते हैं तो यह संख्या कम भी रखी जा सकती है। इसी तरह, बहुत योग्य उम्मीदवारों की उपस्थिति होने पर यह संख्या बढ़ाई भी जा सकेगी।
चयन प्रक्रिया के लिये प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रायः सीबीएसई परीक्षा के ढाँचे पर ही आयोजित होगी। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी होने के बाद प्रत्येक चरण की कट-ऑफ सूची जारी की जाएगी तथा उम्मीदवारों को उनकी अंक-तालिका भी उपलब्ध कराई जाएगी।
VII. आवेदन प्रक्रिया व परीक्षा शुल्क :
‘कुसुम’ छात्रवृत्ति योजना के लिये आवेदन प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन होगी। फ्लेयर फाउंडेशन संस्थान की वेबसाइट (www.rjhs.in) के होम पेज पर ही ‘कुसुम’ छात्रवृत्ति योजना का वेब लिंक है जिस पर जाकर उम्मीदवार फॉर्म भर सकेंगे।
फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में ₹999/- (GST सहित) का एकमुश्त भुगतान करना होगा जो किसी भी स्थिति में वापसी-योग्य नहीं होगा। यह राशि संपूर्ण परीक्षाचक्र के लिये है। यदि उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में शामिल होता है तो उसे अलग से कोई राशि नहीं देनी होगी।
VIII. आवश्यक प्रमाणपत्र व दस्तावेज़ :
शुरुआती आवेदन में पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर के अतिरिक्त किन्हीं दस्तावेज़ों/प्रमाणपत्रों की मांग नहीं की जाएगी, किंतु कुछ दस्तावेज़ों/प्रमाणपत्रों से जुड़ी जानकारियाँ (जैसे सर्टिफिकेट नंबर, जारी होने की तिथि आदि) दर्ज करनी होंगी। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को अपना आधार कार्ड लेकर आना होगा।
जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें एक और संक्षिप्त फॉर्म भरना होगा और महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ों/प्रमाणपत्रों की डिजिटल कॉपीज़ (स्कैन/पीडीएफ) अपलोड करनी होंगी।
प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरते समय आपको कोई समस्या न हो, इसलिये कृपया सुनिश्चित करें कि आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज़/प्रमाणपत्र उपलब्ध हैं :
आधार कार्ड (पहचान तथा एड्रेस के लिये)
कक्षा 8 का सर्टिफिकेट (जन्मतिथि के लिये)
कक्षा 10 की अंकतालिका
विद्यालय द्वारा प्रदान किया गया फोटोयुक्त परिचय-पत्र
IX. परीक्षा की योजना :
चयन प्रक्रिया के लिये प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी जो लगभग सीबीएसई परीक्षा के ढाँचे पर ही होगी।
परीक्षा चरणों की विस्तृत जानकारी आगे दी जा रही है।
X. प्रवेश परीक्षा 2022 का कैलेंडर :
आपके विद्यालय में उपलब्ध एकेडमिक कैलेंडर को देखते हुए प्रवेश परीक्षा का नया कैलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा
XI. प्रशिक्षण कार्यक्रम :
सभी चयनित उम्मीदवारों को एक विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुज़रना होगा जो कुसुम सिंह के मार्गदर्शन में मेंटरशिप टीम द्वारा संचालित होगा। इस टीम में कई अध्यापक तथा विशेषज्ञ महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
सभी प्रतिभागियों को निश्चित समय सीमा के अंतर्गत परीक्षा के विभिन्न खंडों की तैयारी करनी होगी। यह कार्यक्रम मेंटरशिप टीम प्रत्येक उम्मीदवार की तैयारी के स्तर के अनुसार निर्धारित करेगी।
प्रतिभागियों से अपेक्षा की जाएगी कि वे प्रतिदिन 10+ घंटे की गंभीर पढ़ाई करें। कोशिश की जाएगी कि एक वर्ष के भीतर प्रतिभागियों की तैयारी इस स्तर पर पहुँच जाए कि वे सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में टॉप हो सकें।
इस कार्यक्रम के प्रतिभागियों को ‘फ्लेयर फाउंडेशन’ संस्थान की ऑफलाइन व ऑनलाइन कक्षाओं में (कुछ शर्तों के साथ) उपस्थित होने का अधिकार होगा। वे अपनी क्षमताओं तथा आवश्यकताओं के अनुसार कक्षाएँ कर सकेंगे। उनके लिये कुछ विशिष्ट कक्षाएँ अलग से भी आयोजित की जाएंगी।
प्रतिभागियों को दैनिक कक्षाओं के समानांतर कुछ विशिष्ट दैनिक, साप्ताहिक तथा मासिक लक्ष्य पूरे करने होंगे तथा निरंतर टेस्ट देने होंगे। प्रतिभागियों की फ़ाइल में उनके प्रत्येक निष्पादन को अंकित किया जाएगा।
प्रत्येक माह के अंत में मेंटरशिप टीम द्वारा इस बात का मूल्यांकन किया जाएगा कि उम्मीदवार में तैयारी के प्रति पर्याप्त गंभीरता है या नहीं? अगर प्रबंधन को प्रतीत होता है कि किसी उम्मीदवार द्वारा अपेक्षित गंभीरता नहीं बरती जा रही है तो उसे चेतावनी दी जाएगी। अगर इसके बाद भी सुधार नहीं होता है तो उसे इस कार्यक्रम से अलग कर दिया जाएगा तथा प्रतीक्षा सूची में सर्वोच्च स्थान पर उपस्थित उम्मीदवार या अगली प्रवेश परीक्षा में चयनित किसी उम्मीदवार को उसका स्थान दे दिया जाएगा। किसी उम्मीदवार को कार्यक्रम के बीच में वापस भेजने का संपूर्ण अधिकार ‘कुसुम’ छात्रवृत्ति योजना की प्रबंध-समिति के पास सुरक्षित होगा।
XII. प्रतिभागियों को दी जाने वाली सुविधाएँ :
‘कुसुम’ छात्रवृत्ति योजना के प्रतिभागियों की तैयारी का पूरा खर्च फ्लेयर फाउंडेशन संस्थान उठाएगा। इसमें उनका आपके विद्यालय में छात्रावास, भोजन, नोट्स, मेंटरशिप, टेस्ट सीरीज़ व कोचिंग कक्षाओं का पूरा खर्च शामिल होगा।
संक्षेप में, सभी प्रतिभागियों को 1-2 वर्षों की अवधि के लिये निम्नलिखित सुविधाएँ दी जाएंगी-
नि:शुल्क छात्रावास :
नि:शुल्क भोजन : सामान्य छात्रावासों की तरह।
नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएँ : कुसुम अकैडमी में कोचिंग कक्षाएँ (संपूर्ण पाठ्यक्रम के लिये)।
नि:शुल्क पाठ्य सामग्री : फ्लेयर फाउंडेशन संस्थान से संपूर्ण पाठ्यक्रम के लिये पाठ्य सामग्री।
नि:शुल्क मेंटरशिप कार्यक्रम : 24x7 मेंटरशिप कार्यक्रम में भागीदारी।
नि:शुल्क टेस्ट सीरीज़ : वार्षिक परीक्षा के लिये संपूर्ण टेस्ट सीरीज़।
अध्यापकों का मार्गदर्शन : कुसुम सिंह सहित फ्लेयर फाउंडेशन संस्थान के अध्यापकों के साथ नियमित संवाद करने का अवसर।
नि:शुल्क लाइब्रेरी : अच्छे व प्रतिस्पर्धी माहौल में पढ़ने के लिये 24x7 वातानुकूलित लाइब्रेरी की सुविधा।
नोट: इन सुविधाओं के अतिरिक्त कोई वित्तीय भुगतान नहीं किया जाएगा।
प्रतिभागियों को अपने रोज़मर्रा के खर्चे खुद करने होंगे।
XIII. प्रतिभागियों से की जाने वाली अपेक्षाएँ :
‘कुसुम’ छात्रवृत्ति योजना के प्रतिभागियों से अपेक्षा की जाएगी कि वे निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें :
अपने मार्गदर्शक (मेंटर) द्वारा दिये गए लक्ष्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरी मेहनत से पूरा करें और प्रतिदिन उन्हें रिपोर्ट करें। यदि वे इस संबंध में कोई कोताही करते हैं तो उन्हें कार्यक्रम के बीच में ही वापस भेजा जा सकेगा।
अनुशासन संबंधी नियमों का पूरी निष्ठा से पालन करें। यह योजना गंभीरता से अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिये है। यदि कोई प्रतिभागी अनुचित गतिविधियों में संलग्न होता है तो उसे कार्यक्रम के बीच में ही वापस भेजा जा सकेगा।
जिन विषयों में वे पारंगत हैं, उनमें अन्य प्रतिभागियों की मदद करें। मेंटर के निर्देशों के अनुरूप उन्हें अवधारणाएँ स्पष्ट करें, उनके उत्तरों का मूल्यांकन करें।
XIV. कानूनी स्पष्टीकरण :
‘कुसुम’ छात्रवृत्ति योजना फ्लेयर फाउंडेशन संस्थान की एक स्वैच्छिक योजना है। यदि संस्थान को कभी लगता है कि इससे अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं हो पा रहे हैं या इसका प्रबंधन करना मुश्किल हो रहा है तो उसके पास इस योजना को सीमित/स्थगित/परिवर्तित/समाप्त करने का पूरा अधिकार होगा।
यदि कोई ऐसा विषय है जो विवरणिका (प्रोस्पेक्टस) में वर्णित नहीं है या जिसके अर्थ/व्याख्या को लेकर संशय की स्थिति है, उस विषय की अंतिम व्याख्या करने का अधिकार ‘कुसुम’ छात्रवृत्ति योजना प्रबंध समिति के पास होगा।
‘कुसुम’ छात्रवृत्ति योजना में चुने गए प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा निर्धारित नियमों और लक्ष्यों का पूर्ण पालन करना होगा। यदि प्रबंध समिति किसी प्रतिभागी के व्यवहार या निष्पादन से असंतुष्ट होती है तो उसे उस प्रतिभागी का नामांकन रद्द करने का पूरा अधिकार होगा।
किसी भी कानूनी कार्यवाही के लिये सिर्फ पटना (बिहार) में अवस्थित समुचित न्यायालयों में आवेदन किया जा सकेगा।