प्रिय विद्यार्थियों आप सभी को सूचित किया जाता है कि आपका अपना विद्यालय राम जानकी (+2 ) हाई स्कूल के सभी ब्रांच दिनांक 16 अगस्त 2021 दिन-सोमवार से खुल जाएगा। अत: कक्षा 1 से 12वीं तक 50% विद्यार्थियों के साथ ऑफलाइन क्लास शुरू होने जा रहा है। कक्षा NC से UKG के विद्यार्थियों के क्लास अभी पूर्व की तरह ऑनलाइन ही जारी रहेगा सरकार के निर्देशानुसार छोटे बच्चों की क्लास ऑफलाइन अभी बंद रहेगा।
नोट :- फेस मास्क तथा हैंड सैनिटाइजर सभी विद्यार्थियों के पास होना चाहिए। धन्यवाद।